Vivo T-series के अन्दर आ रहा है Vivo T3X 5G स्मार्टफोन, Launch in India की बात सामने आ रही है, अगर आप Vivo पसंद करते है तो आपको ये 12 GB वाला स्मार्टफोन जरूर पसंद आएगा, आईये इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, डिजाईन और परफॉरमेंस के बारे में बात कर लेते हैं|
Vivo T3X 5G Look and Design
Vivo T3X 5G पतला और फ्लैट स्टाइलिश डिजाईन शेप के साथ आएगा, इसमें बैक और फ्रंट में गिलास की कोटिंग होगी, इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, इसमें अधिकतम 1000 निट्स का ब्राइटनेस, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1 billion कलर का सपोर्ट मिल जायेगा, यह डिस्प्ले 4K रेसोलुशन के साथ आपको गेम और वीडियो देखने का शानदार अनुभव प्रदान करेगा|
Vivo T3X 5G Camera
कैमरे के डिटेल्स के बारे में बात करे तो इसमें डुअल सेटअप देखने को मिलेगा, जहा पे मैन कैमरा 64 MP का होगा और दो 8MP + 2MP के होंगे, इस केमेरे की हेल्प से आप 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ ही HDR और Panaroma जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे और इसके फ्रंट के 16MP सेल्फी केमेरे से आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ले सकेंगे|
Vivo T3X 5G RAM & Storage
वीवो का यह स्मार्टफोन 6GB + 6GB एक्सपेंडेबल रेम के साथ आएगा, जिससे आप 12GB तक रेम बढ़ा सकते हैं, ज्यादा रेम के साथ आप वीडियो और गेम बिना रुके चला सकते हैं| स्टोरेज के लिए 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा साथ ही लीक हुए खबरों के अनुसार इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट रहेगा जिसमें आप 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं|
Vivo T3X 5G Processor
वीवो का ये स्मार्टफोन Mediatek Dimension 6080/2.4 GHz पावरफुल ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आएगा जिसमें हैवी गेमिंग भी कर सकते हैं, साथ ही Android 14 और लेटेस्ट UI का भी सपोर्ट रहेगा जो की स्मार्टफोन की इंटरफ़ेस को बोहोत ही बेहतरीन बनाएगा|
Vivo T3X 5G Charger & Battery
इस स्मार्टफोन में 6000 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जर और USB Type-C का सपोर्ट रहेगा जिससे फोन 30min में 50% चार्ज हो जायेगा|
Vivo T3X 5G Launch Date in India
Vivo T3X 5G स्मार्टफोन लॉन्च की बात करे तो आधिकारिक रूप से कोई डेट सामने नहीं आयी है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशन के लीक सामने आ गए हैं, सोशल मीडिया के प्रसीद न्यूज़ पोर्टल्स का मानना है की ये फोन अप्रैल 2024 लास्ट तक लॉन्च हो जायेगा, अंदाज़ा लगाया जा रहा है की ये एक बजट स्मार्टफोन रहेगा जिसकी कीमत 20k तक रेह सकती है।