जल्द ही OnePlus 13 मार्केट में लांच होने वाला है, इसके लीक्स आना शुरू हो गए हैं, इसमें ट्रिप्पले रियर केमेरा जो की 108MP + 48MP + 64MP = 220MP टोटल रहेगा साथ ही फ्रोंट में 32MP का पंच होल केमेरा मिलेगा जिससे आप बेहतरीन सेल्फी भी ले सकते हैं और सुपर फास्ट परफॉरमेंस के लिए 12GB तक का रेम, 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है|
OnePlus 13 Specifications
वनप्लस का ये एक रोबस्ट फोन है, न्यूज़ पोर्टल्स की माने तो, इसमें Ultra Sonic Finger Print Scanner रहेगा जो आपके फोन को सुपरफास्ट अनलॉक करेगा| Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 Octacore हाई एन्ड प्रोसेसर के साथ आप फास्ट गेमिंग और वीडियोस का लुप्त उठा सकते है, Oneplus 13 को अपडेट किया गया है Oryon CPU से, जिससे आप नयी नयी चीजे कुविकली कर सकते हैं|
OnePlus 13 Display & Design
इस फोन में 6.87 inch curved Fluid Amoled डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 Hz रहेगा| इसमें आपको 1440 x 3168 का रेसोलुशन, 510 PPI डेंसिटी मिलेगा साथ ही 4K रिकॉर्डिंग और 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता हैं| OnePlus 13 फोन काफी पतला और स्टाइलिश है, इसके डिज़ाइन में, पीछे आपको ट्रिप्पले रियर केमेरा मिल जायेगा, जिससे आप बेस्ट क्वालिटी की फोटोज, वीडियोस ले सकते हैं|
Oneplus 13 Camera
OnePlus 13 का पावरफुल केमेरा अब वर्टीकल शेप में आएगा, जिसके ट्रिप्पले रियर डिज़ाइन में आपको 108MP + 48MP + 64MP केमेरा मिल जायेगा, इसमें कॉन्टिनियस 4k शूटिंग, HDR, OIS, Panaroma, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिल जायेंगे| इसका 32MP का पंच होल सेल्फी केमेरा रहेगा, जिससे आप अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं|
Oneplus 13 Processor
OnePlus 13 Andriod14 और Qualcomm Snapdragon 8 GEN 4 हाई एन्ड प्रोसेसर के साथ आयेगा जो आपको सुपरफास्ट एक्सपीरियंस देगा, खबरों की मने तो इसके CPU को भी Oryon CPU से अपडेट किया गया है, इसमें लार्ज रेम और इंटरनल स्टोरेज के साथ OnePlus 13 गेम खेलने वालो के लिए बेस्ट रहेगा|
Oneplus 13 RAM & Storage
फोन को ज्यादा फास्ट बनाने के लिए इसमें 12GB का रेम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जो जरुरत पड़े तो अप्प 1TB तक एक्सपान्ड कर सकते हैं, कहा जा रहा है की, इस फोन में 512GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी मिल सकता है|
OnePlus 13 Charger & Battery
OnePlus 13 100W के चार्जर aur USB-Type C के साथ आएगा, जिसमें 5000mAh की बड़ी नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी रहेगी| 100W SuperVOOC चार्जर से आप 15min में 60% अबोवे चार्ज कर लेंगे, वनप्लस 13 में चार्जिंग के कई विकल्प दिए गए हैं, इस फोन में आपको 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग भी मिल जाता है|
Oneplus 13 Price & Launch date
भारत में OnePlus 13 की लांच की खबर 14 अक्टूबर 2024 तक आ रही है, लीक्स की माने तो इसमें अभी भी कई बदलाव करना बाकि है, जिससे Oneplus के खरीदारों को एक शानदार अनुभव मिलेगा, इस फोन के Price की बात करे तो जानकारी के मुताबिक 50 से 75 हज़ार रूपए के बिच हो सकती है|