Tata Blackbird: डिज़ाइन वाइज काफी अट्रैक्टिव और रोड डोमिनेटिंग रहने वाली है, 26kmpl माइलेज के साथ, कार आपको बजट में मिलेगी, Tata Blackbird 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आपको पावरफुल एक्सपीरियंस देने वाली है, इस कार में जरुरी सेफ्टी फीचर्स के अलावा कई इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं, जो टाटा के ग्राहकों को आकर्षित कर रही है|
Tata Blackbird Design
इस कार की आकर्षक लुक के कारन ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, यह कार एक दमदार कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, लक्ज़री इंटीरियर्स और एयरफ्लो सीट के साथ कार को एक बेहतरीन टच दिया है, परिवार के साथ हो या फिर अपने दोस्तों के साथ, इसके कम्फर्टेबले इंटीरियर डिज़ाइन से आप आराम भरा सफर कर सकेंगे|
Tata Blackbird Front Features
इस गारी के फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLS, ट्रिप्पले LED हेडलैम्प्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, केमेरा और ADAS का सेंसर भी मिलता है, Tata Blackbird के सब वैरिएंट में ड्यूल टोन डायमंड कट एलाय व्हील दिए जायेंगे, इस गारी के ORVM के अंदर माउंटेड टर्न इंडिकेटर मिलेंगे साथ ही 360° केमेरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग भी मिलेगी, इस कार के ये सारे फीचर्स इसे और भी मनमोहक बना देती है|
Tata Blackbird Rear Features
इस गारी के रियर में स्टैण्डर्ड और जेंटल लुक वाला कनेक्टेड LED टेललैंप मिलेगा और इसके ऊपर रूफ माउंट स्पोइलर, रूफ माउंट लैंप, रियर वाइपर विथ वॉशर जैसे फीचर्स भी होंगे| Tata Blackbird के रियर कमरे में सेंसर के साथ डायनामिक गाइडलाइन्स भी दिए जायेंगे, इसमें ड्यूल प्लेन पनारोमिस सन रूफ भी मिलेगी जिससे आप हॉलिडे ट्रिप में ताज़ी हवा भी ले सकेंगे|
Tata Blackbird Engine & Mileage
Tata Blackbird आपको दो इंजन वैरिएंट्स में मिल जायेंगे, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, Tata कंपनी ने इसके गियर ट्रांसमिशन का विशेष धियान रखा जिससे आपको स्मूथ ट्रांसमिशन मिलेगा और आपके ड्राइविंग को शानदार अनुभव देगा|
Tata Blackbird Price & Launch
इस कार के लांच की बात करे तो टाटा मोटर्स के तरफ से ऑफिशियली कोई डेट जारी नहीं की गयी है लेकिन खबरों के मुताबिक 2024 के दुर्गा पूजा से पहले मार्किट में आ सकती है| इसका डिज़ाइन एक पॉपुलर हैचबैक कार का है जो युवाओ को ज्यादा आकर्षित कर सकती है|टाटा कंपनी ने इस कार के फीचर्स और कीमत देखते हुए 12 लाख से 14 लाख के बिच हो सकती है| यह कार सीधा टक्कर दे सकती है Hundai Venue और Suzuki Baleno को, जो अभी मार्किट में काफी पॉपुलर चल रहे है|