POCO F6 अब होगा इंडिया में लांच ! मिलगया है BIS सर्टिफिकेशन

By Prashant Konwar

Published on:

POCO F6 अब BIS सर्टिफिकेशन के साथ भारत में लांच होने का रास्ता हो गया है आसान और ग्लोबल न्यूज़ की माने तो इंडिया में जून तक लांच होने की बात कही जा रही है, ऐसा कहा जा रहा की यह फोने Redmi Note 13 Turbo की तरह होगा, ऐसा माना जा रहा है की POCO F6 की 5G टेस्टींग भारत में अभी जारी है, कई अंतराष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल्स के माध्यम से POCO F6 कुछ स्पेसिफिकेशन्स बहार आये हैं, आइये इसके बारे में जान लेते हैं |

POCO F6 डिस्प्ले / डिज़ाइन

इसके डिज़ाइन को काफी पतला और स्टाइलिश रखा गया है, बैक साइड में तीन कैमरे होने की बात सामने आ रही है, डिस्प्ले की बात करे तो इस में 6.67 inch सुपर अमोलेड डिस्प्ले रहेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा |

POCO F6 प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन एक दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा, जिस में Qualcomm Snapdragon 8s Gen Soc प्रोसेसर होगा, इसके साथ Adreno GPU ग्राफिक कार्ड भी लगा रहेगा, अब गेम खेलते हुए फोने की स्पीड कम नहीं होगी, साथ ही अच्छी वीडियो क्वालिटी भी मिलेगी, जिससे फोने चलाने का एक्सपीरियंस मजेदार हो जायेगा |

POCO F6 कैमरा

कैमरे के डिज़ाइन को देखे तो इसके बैक साइड में तीन कैमरे होंगे, जिस में प्राइमरी कैमरा  50MP Sony IMX355 का होगा प्लस 8MP Sony IMX355 डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा और एक Omni Vision कैमरा होगा, अब आप अच्छी क्वालिटी की वीडियोस और फोटोज भी ले सकेंगे | POCO F6 के फ्रंट कैमरे की बात करे तो, इसमें 32MP का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है, अब आप बेहतरीन पोट्रैट सेल्फी अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकेंगे |

POCO F6 बैटरी / चार्जर

POCO F6 फोने के बैटरी के बारे में ज्यादा डिटेल्स बहार नहीं आये हैं लेकिन कहा जा रहा है की इसमें 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट रहेगा |

POCO F6 प्राइस / लांच

इस फोने की प्राइस तकरीबन 35k से 40k रेह सकती है, आने वाले दिनों में प्राइस को लेकर और अपडेट मिल सकते हैं | ग्लोबल न्यूज़ पोर्टा की माने तो POCO F6 भारत में जून 2024 तक लांच हो सकती है |

 

 

Prashant Konwar

नमस्कार मेरा नाम प्रशांत कुंवर है। मुझे कंटेंट राइटिंग का 2 साल का अनुभव है, में ऑटो, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के छेत्र में आर्टिकल लिखता हूँ। लोगो तक सही जानकारी पहुंचना मेरा उद्देश्य है,अब में अपनी सेवा ताज़ा ट्रिब्यून वेबसाइट के लिए दे रहा हूँ।

Leave a comment