Motorola Edge 50 Pro अब हुआ पावरफुल AI कैमरा के साथ लांच!

By Prashant Konwar

Published on:

Motorola Edge 50 Pro अब भारत में लांच कर दिया गया है, यह एक मिडरेंज फ्लैगशिप किलर फोन रहेगा, जो दूसरे ब्रांड्स को टक्कर देने वाला है, यह फोन आपको दो वैरिएंट 8GB रेम और 12GB रेम के साथ मिलेगा, अपने खास पावरफुल AI कैमरा के कारण मार्किट में पॉपुलर होता जा रहा है, आईये इसके डिजाईन, बिल्ड क्वालिटी, कैमरा और परफॉरमेंस के बारे में जान लेते हैं |

Motorola Edge 50 Pro डिस्प्ले & डिजाईन

मोटोरोला फोन का यह डिजाईन काफी गुड लुकिंग और प्रीमियम बनाया गया है, जिसके बैक साइड में आपको पेंटा टोन कलर दिया गया है साथ ही ये फोन Curved Display और Hello UI के साथ आएगा, इसका 6.7 inch FHD++ pOLED डिस्प्ले IP 68 WaterProof रेटिंग के साथ आएगा, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 Hz मिलेगा, इस फोन में पीक ब्राइटनेस 2000Nits का दिया गया है, जो बोहोत ज्यादा है, अब आप बहार भी फोन आसानी से चला सकेंगे | इस फोन में Dual Stereo स्पीकर के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट भी रहेगा, जिससे साउंड क्वालिटी भी बेहतरीन रहेगी | Motorola Edge 50 Pro Optical in display फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ आएगा, जिससे आप फोन को फास्ट अनलॉक भी कर सकते हैं |

Motorola Edge 50 Pro कैमरा

मोटोरोला ने फोटो और वीडियो को धियान में रखते हुए, इसके केमेरे में काफी सुधार किया है | इसके केमेरे की बात करे तो बैक साइड ट्रिप्पल कैमेरा विथ पेंटोने सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमेरा 50MP, 13MP Ultrawide कैमेरा और 10MP – 3X Telephoto कैमेरा भी दिया गया है | इसका फ्रंट कैमेरा भी 50MP का दिया गया है, जो ऑटो फोकस फीचर के साथ आएगा |

Motorola Edge 50 Pro प्रोसेसर 

यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो काफी अच्छा प्रोसेसर है, लेकिन इसका हायर वर्शन Snapdragon 8 भी मार्किट में उपलब्ध है, अगर इस फोन परफॉरमेंस की बात करे तो आप इस में कई हैवी गेम खेल सकते हैं, इस प्रोसेसर के साथ आप मल्टी टास्किंग भी बोहोत अच्छी तरह कर सकते हैं |

Motorola Edge 50 Pro रेम & स्टोरेज

मोटोरोला का यह फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा 8GB रेम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रेम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ | इसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 का है, जो फाइल्स को फास्ट ट्रांसफर करेगा |

Motorola Edge 50 Pro बैटरी & चार्जर

इस फोन में 4500mAH की बैटरी लगी रहेगी, जो 125W चार्जर के साथ आएगा, अब फोन सुपर फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगा, हलाकि 8GB वाले वैरिएंट में आपको 68W का फास्ट चार्जर मिलेगा, इसके अलावा दोनों ही फोन मॉडल में 50W का Wireless charging सपोर्ट और 10W का Reverse Charging सपोर्ट भी दिया गया है, जो काफी बेहतरीन फीचर्स है | इस फोन के चार्ज टाइम की बात करे तो 125W चार्जर के साथ 22min में फोन फुल चार्ज हो जायेगा |

Motorola Edge 50 Pro प्राइस

इस फोन का प्राइस मिड रेंज में रखा गया है, 8GB रेम वाला वैरिएंट आपको 30 हज़ार का मिलेगा और 12GB रेम वाला वैरिएंट आपको 33 हज़ार तक का मिलेगा, अगर इस फोन को ऑफर्स के साथ खरीदते हैं तो डिस्काउंट भी मिल जायेगा |

Prashant Konwar

नमस्कार मेरा नाम प्रशांत कुंवर है। मुझे कंटेंट राइटिंग का 2 साल का अनुभव है, में ऑटो, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के छेत्र में आर्टिकल लिखता हूँ। लोगो तक सही जानकारी पहुंचना मेरा उद्देश्य है,अब में अपनी सेवा ताज़ा ट्रिब्यून वेबसाइट के लिए दे रहा हूँ।

Leave a comment