UGC NET Exam 2024 Registration Date, Notification in Hindi June 2024

By Krishna Kalita

Published on:

UGC NET Exam 2024 Registration Date, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी, जिसके माध्यम से कैंडिडेट जून में होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म फीलउप कर सकेंगे | जो इच्छुक विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक बनना चाहते हैं, उनके लिए फिर से एक सुनेहरा मौका आने वाला है | यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित किये जाते हैं | आयोग द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी की जाएगी, इसके बाद कैंडिडेट अच्छी रणनीति बनाकर इस परीक्षा के लिए तईयारी कर सकेंगे |

UGC NET Exam क्या है ? 

यूजीसी नेट एक नेशनल लेवल परीक्षा है, जिससे विभिन पदों पर अध्यापको की नियुक्ती की जाती है, इनमें अस्सिटेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप जैसे पोस्ट शामिल हैं | इस एग्जाम को पास कर लेने के बाद जो उम्मीदवार पीएचडी करना चाहते हैं, उन्हें भी काफी छूट मिलती है | 

UGC NET Exam 2024 Notification

UGC NET Exam 2024 Registration Date

यूजीसी नेट आवेदन जल्द ही नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट UGC पर जारी किया जायेगा | यूजीसी नेट के नोटिफिकेशन में उम्मीदवार एग्जाम डेट्स, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, पतत्रता मानदंड, एडमिट कार्ड आदि के बारे में जान सकेंगे | UGC NET Exam 2024 Registration Date नोटिफिकेशन के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़े |

UGC NET Exam 2024 अवलोकन
  ऑफिसियल वेबसाइट   https://ugcnet.nta.nic.in/
  एग्जाम आवृत्ति   वर्ष में दो बार
  एग्जाम टाइम   180 मिनट
  एग्जाम पेपर   पेपर 1 – 100 Marks, पेपर 2 – 200 Marks
  टोटल प्रशन   पेपर 1 – 50 MCQs, पेपर 2 – 100 MCQs
  भाषा   हिंदी और इंग्लिश
  मोड ऑफ एग्जाम   कंप्यूटर ऑनलाइन
  पोस्ट   अस्सिटेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप
  एग्जाम हेल्पडेस्क   0120-6895200

 

UGC NET 2024 June Exam Important Dates
  ऑनलाइन आवेदन   अपेक्षित April 2024
  ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट   अपेक्षित May 2024
  यूजीसी नेट एग्जाम डेट    10 June से लेकर 21 June के बिच
  सुचना डेट   April 2024
  यूजीसी नेट रिजल्ट्स    अपेक्षित July 2024
  परीक्षा संचालक   नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)

 

UGC NET 2024 Eligibility Criteria 

यूजीसी नेट एग्जाम जो उम्मीदवार देना चाहता है, उसे इस आवेदन मानदंड को अच्छी तरह समझना होगा, खासकर जो कैंडिडेट अस्सिटेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें संचालक द्वारा दिए गए Eligibility Criteria  को निचे धियान से पढ़ना चाहिए : 

  • उम्मीदवार के पास Post Graduate डिग्री होना चाहिए |
  • जो उम्मीदवार LLM की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें 3 वर्ष की छूट दी जाएगी |
  • SC/ST/OBC (Non Creamy Layer)/Female/Transgender 5 वर्ष की छूट मिलेगी |
  • भूतपूर्व सैनिको को 5 वर्ष की छूट मिलेगी |
  • इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को उपयुक्त प्रमाण पत्र जारी करने पर 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |
  • जो लोग अपने मास्टर्स डिग्री की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी इस एग्जाम को दे सकते हैं |
  • JRF अप्लाई करने की आयु सिमा 30 वर्ष निर्धारियत की गयी है |
  • जो उम्मीदवार 1990 से पहले यूजीसी नेट में उपस्तित हुए हैं, उन्हें भी छूट दी गयी है |
  • जो भी आरक्षित श्रेणी हैं, उन्हें अपने डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त होना चाहिए |
UGC NET 2024 Qualification Criteria
  Category  Essential Qualification ( आवेदन भरने के लिए )
  PG  कैंडिडेट का पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए |
  Master’s Degree  मास्टर्स डिग्री में जनरल कैंडिडेट का 55% और SC/ST/OBC(NCL) का 50% एग्रीगेट होना चाहिए |
  PG Result Awaited  जो कैंडिडेट पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री का वेट कर रहे हैं, उनकी डिग्री 2 वर्ष के भीतर कम्पलीट हो जाना     चाहिए |
  PhD जो कैंडिडेट PhD कर रहे हैं और जिनका मास्टर्स 1991 तक हो चूका है, उन्हें अपने एग्रीगेट मार्क्स में 5% की छूट दी जाएगी |
UGC NET Exam 2024 Age Limit

यूजीसी नेट एग्जाम में प्रोफेसरशिप अप्लाई करने के लिए कोई उप्पर ऐज लिमिट नहीं है, जो उम्मीदवार JRF के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए | 

UGC NET Age Limit
Category Age Relaxation  
OBS (NCL) 5 वर्ष
SC/ST 5 वर्ष
Transgender 5 वर्ष
Female 5 वर्ष

 

UGC NET Exam 2024 Required Documents
  • Scanned Passport Size Photograph
  • Scanned signature
  • Scanned copy of Board/University Certificates
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और E-Mail ID होना चाहिए
UGC NET Exam फोटो & हस्ताक्षर साइज 
  विवरण    फोटो   हस्ताक्षर 
  Format   JPG/JPEG  JPG/JPEG
  Size   10-200KB   4-30KB
  Dimension   W 3.5 cm X H 4.5 cm   W 3.5 cm X H 1.5 cm

 

UGC NET Exam 2024 Registration Process
  • कंप्यूटर में ऑफिसियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ जाये
  • New Registration में क्लिक करे
  • संपर्क और व्यक्तिगत सुचना भरे
  • अपने सुविधा अनुसार एग्जाम सेंटर चूज करे
  • यूजीसी नेट 2024 का आवेदन पत्र भरने के बाद, पंजीकरण संख्या कैंडिडेट के दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिए जायेंगे |
UGC NET 2024 Application Fee

यूजीसी नेट एग्जाम शुल्क हर एक वर्ग के लिए है, निचे टेबल में इसका विवरण दिया गया है | 

UGC NET Application Fee
  General   1150 रुपए
  OBC (NCL)   600 रुपए
  SC/ST/PWD   325 रुपए
  Transgender   325 रुपए

 

Krishna Kalita

नमस्कार मेरा नाम कृष्णा कलिता है। मुझे कंटेंट राइटिंग का 4 साल का अनुभव है, में एजुकेशन और करियर के छेत्र में आर्टिकल लिखती हूँ। लोगो तक सही जानकारी पहुंचना मेरा उद्देश्य है,अब में अपनी सेवा ताज़ा ट्रिब्यून वेबसाइट के लिए दे रही हूँ।

Related Post

Leave a comment