Bajaj Pulsar NS200: अगर आप स्पोर्टस लुक के साथ एक दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज पल्सर एनएस 200 आप के लिए एक बेहतरीन बाइक हो सकती है | बजाज कंपनी ने 2024 में इस बाइक के डिज़ाइन और लुक में काफी अच्छे बदलाव किये हैं, जो आपको दीवाना बना देगा | आईये जानते हैं कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किये हैं और नई बजाज पल्सर एनएस 200 आपको कितनी कीमत में उपलब्ध होगी |
Bajaj Pulsar NS200 फीचर्स
बजाज पल्सर एनएस 200 एक लाजवाब बाइक है, इस बाइक में अपडेटेड फीचर्स की बात करे तो अब यह बाइक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगा, जिसमें ब्लूटूथ, जीपीएस नेविगेशन, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, गियर पोजीशन इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, अब बाइक राइडर्स सफर का मजा लेते हुए अपना फोन भी चार्ज कर सकेंगे | बजाज पल्सर एनएस 200 में अब आपको एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं, जो इस बाइक को पहले से और भी ज्यादा आकर्षक बनती है | इस बाइक के फ्रंट हेडलाइट की बात करे तो अब आपको मिलते है स्पलिट एलईडी हेडलाइट वाला सेटअप, जो नाईट ड्राइविंग में बोहोत अच्छी विजिबिलिटी देने में सक्षम है |
Bajaj Pulsar NS200 इंजन & पावर
इस बाइक के इंजन और पावर की बात करे तो इसमें आपको एक दमदार रिफाइंड इंजन मिलता है, यह इंजन 199cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 4 वाल्व डीटीएसआई इंजन है, जो देती है 24.5 HP की मैक्स पावर और यह बाइक 9750 आरपीएम पर 18.7 Nm का टार्क जेनेरेट करती है | बजाज पल्सर एनएस 200 में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है, अब यह बाइक आपको चलाने में मक्खन की तरह लगेगी | इस बाइक की टोटल वजन 155Kg रहेगी, जो 41 Kmpl का माइलेज देगी |
Bajaj Pulsar NS200 प्राइस
इस बजाज पल्सर एनएस 200 एलईडी वाली बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,57,094 रूपए है, जो ऑन रोड आपको 1,91,020 रूपए में मिलने वाली है | हलाकि कई ईएमआई प्लान के अंतर्गत केवल 47,000 रूपए डाउन पेमेंट में आप यह बाइक खरीद सकते हैं | इसके बाद आपको 24 महीने तक बस 5000 रूपए प्रति महीने भुगतान करना है |
इसे भी पढ़े:
- Honda SP 125cc Bike: शानदार माइलेज और अपडेटेड फीचर्स के साथ नई Honda SP 125 Bike
- Motorola Edge 50 Pro अब हुआ पावरफुल AI कैमरा के साथ लांच!