Honda SP 125cc Bike: शानदार माइलेज और अपडेटेड फीचर्स के साथ नई Honda SP 125 Bike

By Prashant Konwar

Published on:

Honda SP 125cc

Honda SP 125cc Bike की लोकप्रियता पिछले कई सालो से बाजार में बढ़ती चली जा रही है | यह बाइक आकर्षक लुक, दमदार इंजन, और बेहतरीन माइलेज, इसके उपयोग कर्ताओ को प्रदान करती है | होंडा एक्टिवा के बाद, हाई सेलिंग बाइक Honda SP 125cc को माना जाता है | होंडा कंपनी ने इस बाइक को काफी किफायती कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराया है | इसमें 125cc का शक्तिशाली इंजन है जो स्पोर्टस लुक के साथ बढ़िया माइलेज भी प्रदान करेगी | Honda SP 125cc बाइक में एरोडाइनैमिक्स का धियान रखा गया है, जिसके कारण बाइक राइडर अब लम्बी दुरी आसानी से तय कर सकेंगे | इस बाइक की सीट लम्बी और चोरी है, जिसमें दो लोग आराम से सफर कर सकते हैं |

Honda SP 125cc Bike फीचर्स 
Honda SP 125cc Bike
Honda SP 125cc

 

यह बाइक बाजार में कई कलर्स में उपलब्ध कराये गए है, जिनमें सारे ही कलर्स इस बाइक के स्पोर्टी लुक को कॉम्प्लीमेंट करती है | Honda SP 125cc एक शानदार मोटरसाइकिल है, इस बाइक में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फुएल इंडिकेटर और फुएल इकोमीटर जैसे फंक्शन दिए गए हैं |

Honda SP 125cc बाइक में आल ऐलइडी सेटअप का हेडलैंप साथ ही इसके बैक साइड हलोजन टेललैंप दिया गया है | होंडा की इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत बनाया गया है, बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है | हौंडा एसपी 125cc बाइक में कंपनी ने आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी है | होंडा एसपी 125cc बाइक का सीधा मुकाबला बाजार में हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर एनएस 125cc से की जा रही है |

Honda SP 125cc Bike इंजन पावर 

की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक में 123.94 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक फुएल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है | यह इंजन आपको 7500 आरपीएम पर 10.8 बीएचपी की पावर देती है और अधिकतम टार्क 10.9Nm  6000 आरपीएम तक मिलता है | इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है, यह बाइक मात्र 116Kg की है, तो हल्का होने के वजह से  इस बाइक की पावर तू वेट की रेश्यो के हिसाब से बोहोत अच्छी बाइक है | होंडा एसपी में जो इंजन पावर है वो बजाज पल्सर एनएस और TVS राइडर 125cc बिलकुल मिलती जुलती है, इसीलिए Honda SP 125cc बाइक बाजार में एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर रही है |

Honda SP 125cc Bike प्राइस 

होंडा एसपी 125cc बाइक की कीमत की बात करे तो होंडा कंपनी ने इस बाइक को दो वैरिएंट में लांच किया है | होंडा एसपी 125cc बोथ साइड ड्रम ब्रेक की कीमत 86,124 रूपए एक्स-शोरूम है और इस बाइक के फ्रंट डिस्क ब्रेक वाली मॉडल की कीमत 90,124 रूपए एक्स-शोरूम है | अगर आप इस बाइक को जल्द ही लेना चाहते हैं, तो कई सारे डाउन पेमेंट के ऑप्शन भी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराये गए हैं |  

इसे भी पढ़े:

 

Prashant Konwar

नमस्कार मेरा नाम प्रशांत कुंवर है। मुझे कंटेंट राइटिंग का 2 साल का अनुभव है, में ऑटो, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के छेत्र में आर्टिकल लिखता हूँ। लोगो तक सही जानकारी पहुंचना मेरा उद्देश्य है,अब में अपनी सेवा ताज़ा ट्रिब्यून वेबसाइट के लिए दे रहा हूँ।

Leave a comment