Infinix Note 40 Pro 5G: काफी सस्ते बजट में! इंफीनिक्स स्मार्टफोन बवाल फीचर्स के साथ, लांच डेट हुआ तय!

By Pranjal Konwar

Published on:

Infinix Note 40 Pro 5G भारतीय बाजार में दमदार फीचर्स के साथ लांच हो रहा है | इस फोन की आधिकारिक लांच डेट 12 अप्रैल दी गयी है | यह स्मार्टफोन काफी तबाही समर्टफोने होने वाला है, जो बोहोत ही सस्ते दाम में बाजार में उपलभ्द होगा | यह फोन गेमिंग और फोटोग्राफी दोनों को धियान में रखकर बनाया गया है, जो बाजार में उपलभ्द अन्य फोन्स को टक्कर देने वाला है | आईये, Infinix Note 40 Pro 5G के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन और इसकी संभवित कीमत पर एक नज़र डालते हैं |

Infinix Note 40 Pro 5G (All Specifications)
डिजाईन & डिस्प्ले 

Infinix Note 40 Pro 5G में 6.78 इंच का Curved Amoled डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का रहेगा | यह फोन फुल HD (1080 x 2436 pixels) सपोर्ट और 1300nits का पीक ब्राइटनेस रहेगा | हाई रिफ्रेश रेट और कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले, गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग का लाजवाब अनुभव देने वाला है | अभी तक आयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस फोन में JBL का डूअल स्पीकर्स भी दिया जायेगा, जो म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा | इस फोन में IP53 का रेटिंग भी मिलेगा, जिससे फोन पानी के छीटों से बचेगा, इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Andriod XOS 14 का भी सपोर्ट मिलेगा | 

कैमरा

infinix-Note-40-Pro

Infinix Note 40 Pro 5G में पावरफुल प्रोसेसर के साथ ब्यूटीफुल कैमरा भी दिया जायेगा, इसके कैमरे की बात करे तो बैक साइड ट्रिप्पले कैमरा सेटअप जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP रहेगा, जो Optical Image Stabilization के साथ आएगा | इसका प्राइमरी कैमरा शानदार डिटेल्स वाली फोटोज क्लिक करने में सक्षम है, इसके अलावा 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा भी दिया गया है | Infinix Note 40 Pro 5G फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है | फ्रंट कैमरा पोट्रैट मोड, नाईट मोड और अन्य कई फीचर्स से लैस है, अब सेल्फी ज्यादा लेने वालो के लिए सोने पे सुहागा होगा ये फोन |

प्रोसेसर

Infinix Note 40 Pro 5G पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर के साथ आएगा, इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है | इंफीनिक्स का यह प्रोसेसर बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला है, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर काफी उपयुक्त है |

रेम & स्टोरेज

Infinix Note 40 Pro 5G में 12GB रेम रहेगा, जिसमें LDPPR4X_UFS2.2 का सपोर्ट रहेगा | इस फोन का रेम मैनेजमेंट और एप्प ओपन क्लोज बोहोत अच्छी तरह हो जायेंगे | इंटरनल स्टोरेज की कोई ऑफिसियल जनकारी नहीं आयी है, लेकिन बताया जा रहा है की 256GB इंटरनल स्टोरेज Infinix Note 40 Pro 5G के साथ उपलभ्द कराये जायेंगे |

बैटरी & चार्जर

Infinix Note 40 Pro 5G में 5000mAh की बिग बैटरी दी गयी है | बड़ी बैटरी के साथ यह फोन पुरे दिन आसानी से चल सकती है, साथ ही यह फोन 45W फास्ट चार्जर के साथ आएगा, जो फोन को काफी जल्द चार्ज करने में सक्षम होगा |

कीमत & लांच डेट

Infinix Note 40 Pro 5G बाजार में काफी सस्ते प्राइस में उपलभ्द कराया जायेगा, इंफीनिक्स कंपनी ने इस फोन को बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लांच करेगी, इसीलिए इसकी कीमत अंडर 20k रहने वाली है | आधिकारिक लांच डेट की बात करे तो यह फोन भारतीय बाजार में 12 अप्रैल 2024 को लांच किया जायेगा |

यह भी जाने:

Pranjal Konwar

Hello, My name is Pranjal Konwar. I have 1yr of content writing experience, and i love to write articles on sports, auto and technology. My keen interest on various topics allows my readers to satisfy their curosity. I will write articles on Taaza Tribune.

Leave a comment