New Toyota Raize स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ ! जाने कीमत और डिटेल्स

By Prashant Konwar

Published on:

New Toyota Raize अब दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा | भारतीय मार्किट में Compact SUV का ट्रेंड इतना चल रहा है, की हर कार कंपनी अपनी भारतीय मॉडल मार्किट में ला रहा है, Brezza और  Nexon के बाद अब Toyota ला रहा है New Toyota Raize 2024 जो बोहोत ही वाजिब कीमत पर उपलब्ध होगी, यह एक 5-Seater कार है जिसमें आपको पावरफुल इंजन के साथ अच्छी माइलेज भी मिलेगी, तो आइये जान लेते हैं इसके डिटेल्स के बारे में..

New Toyota Raize में मिल रहे हैं धाकड़ फीचर्स 

New Toyota Raize

इस गाड़ी का डिज़ाइन काफी मस्कुलर देखने को मिलेगा, फ्रंट में डुअल फंक्शन LED DRL दिए गए हैं और इसके साथ में रिफ्लेक्टर बेस्ड LED Head Lamps, भी दिए गए हैं, इस गारी के फ्रंट में पार्किंग सेंसर, 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS जैसे फीचर भी उपलब्ध कराये गए हैं, Toyota  Raize के टॉप मॉडल्स में डुअल टोन एलाय व्हील्स दिए जायेंगे, इसके के सभी मॉडल्स में ग्राउंड क्लीरेंस 185mm का रहेगा, बेहतरीन ग्राउंड क्लीरेंस के कारन अब ये गारी किसी भी रास्ते में आसानी से जा सकती है |

Toyota Raize इंजन डिटेल्स 

New Toyota Raize 2024

इस गाड़ी के अंदर आपको एक ही इंजन ऑप्शन देखने को मिलेगा, जो की 1-Liter 3 cylinder Turbo-Charged Petrol Engine रहेगा, और ये इंजन 100 Bhp की पावर और 140Nm का पीक टार्क आउटपुट रहेगा, इस गाड़ी में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक CVT गियर ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जायेगा | Toyota Raize की माइलेज की बात करे तो 18Kmpl का माइलेज देने वाली है, जो इसके उपभोग कर्ताओ के जेब पर भारी नहीं रहने वाली है |

Toyota Raize लांच / प्राइस

Toyota कंपनी ने इंडियन मार्किट में गाड़ी का एक्सपेक्टेड लांच जुलाई 2024 तक करने की बात कही है, क्यों की Toyota Raize  एक मिड रेंज SUV है तो गाड़ी की प्राइस 7 – 12 लाख तक होने की बात सामने आ रही है | Toyota Raize अब इस प्राइस रेंज में अन्य गाड़ियों को तगड़ा टक्कर देने वाली है |

यह भी जाने :

Prashant Konwar

नमस्कार मेरा नाम प्रशांत कुंवर है। मुझे कंटेंट राइटिंग का 2 साल का अनुभव है, में ऑटो, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के छेत्र में आर्टिकल लिखता हूँ। लोगो तक सही जानकारी पहुंचना मेरा उद्देश्य है,अब में अपनी सेवा ताज़ा ट्रिब्यून वेबसाइट के लिए दे रहा हूँ।

Leave a comment