Toyota Innova Crysta: जैसा की आप सभी जानते हैं की टोयोटा की इस कार की फैन फोल्लोविंग एक अलग ही लेवल पर है, लोग लगातार इस गाड़ी को खरीदते हैं | Toyota Innova Crysta कार के कम्फर्ट का चस्का जिसको एक बार लग गया, वो कोई दूसरी गाड़ी इस्तमाल नहीं करता है | अगर आप परिवार के लिए और सेफ्टी के हिसाब से कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Toyota Innova Crysta आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है | आईये गाड़ी के डिजाईन और फीचर्स के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं |
Toyota Innova Crysta डिजाईन & फीचर्स
Toyata कंपनी ने इस कार की डायमेंशन काफी तगरा दिया है, जिसके कारन कार में अंदर की स्पेस बोहोत अच्छी मिलेगी, यह गाड़ी 7 सीटर सेगमेंट में आती है | इस कार में 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल ऑटो कार प्ले के साथ आएगा | सेफ्टी के लिए इस कार में 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं | Toyota Innova Crysta कार के फ्रंट में लाइट का सेटअप कमाल का है, इसमें आपको आटोमेटिक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, निचे फोग लैम्प्स भी दिए गए हैं, जिससे रात में गारी चलाने का लुप्त उठा सकते हैं | टोयोटा के इस कार में ABS, पावर विंडो, AC वेंटिलेशन, म्यूजिक सिस्टम, USB चार्जर सपोर्ट, बोथ फ्रंट एंड रियर में दिए गए हैं | यह कार मार्किट में Mahindra Marazzo को अच्छा टक्कर देने वाली है |
Toyota Innova Crysta इंजन & पावर
Toyota Innova Crysta एक MPV ( Multi Purpose Vehicle) कार है, इसीलिए यह कार एक पावरफुल इंजन के साथ आता है | Innova Crysta में 2.4 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ रहेगा | यह कार 140 bhp का पावर और 343Nm का पीक टार्क जेनेरेट करता है | इस कार के माइलेज की बात करे तो हाईवे में 12Kmpl का माइलेज देने वाली है, जो रुपयों की बचत के साथ, आपको आराम दायक सफर का भी अनुभव देगी | इस कार की टेस्ट ड्राइव आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कार सकते हैं ToyotaBharat.com.
Toyota Innova Crysta कीमत
Toyota Innova Crysta का बेस मॉडल आपको 19.14 लाख एक्स-शोरूम प्राइस में मिल जायेगा और इस कार का टॉप मॉडल आपको 26.33 लाख एक्स-शोरूम प्राइस तक मिल जायेगा | अगर आप परिवार के साथ सफर करने के लिए, या कोई शादी फंक्शन में जाने के लिए 7 सीटर पावरफुल कार लेना चाहते हैं तो Toyota Innova Crysta एक बेहतरीन चॉइस आपके लिए हो सकती है | यह कार प्रीमियम लुक के साथ, एक आरामदायक सफर का आनंद देने में सक्षम है |
इसे भी पढ़े:
- New Toyota Raize स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ ! जाने कीमत और डिटेल्स
- Tata Blackbird: Compact SUV आया रोड पर राज करने TATA की एक और दमदार कार